जानियें, किस सिटी में शराब का ठेका खोलने को लेकर हुए लाल
रुद्रपुर: नैनीताल हाईवे स्थित मेट्रोपोलिस सिटी के व्यवसायिक परिसर में शराब की दुकान खोलने को लेकर लोगों में आक्रोश है।कालोनीवासियों ने कलक्ट्रेट में मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त कौस्तुभ मिश्रा को सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रोपोलिस सिटी के व्यवसायिक परिसर में शराब का ठेका खोला जा रहा है।इससे कालोनी का वातावरण खराब हो जाएगा। असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ जाएगी।महिलाओं को घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा।परिसर में स्कूल है,जिसका बुरा असर बच्चों पर पड़ेगा।उन्होंने शराब का ठेका न खोलने की अनुमति देने की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि मांग पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।




