उत्तराखंड

जानिए, कालाढूंगी में क्यों भड़कीं महिलाएं

कालाढूंगी। पुर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने महिलाओं के साथ शनिवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कालाढूंगी का घेराव कर नारेबाजी की। शिव शक्ति बिहार कॉलोनी बिठोरीया एक नंबर तीन के घरों में हाईटेंशन लाइन डालने का लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध किया। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो एई ओर जेई के खिलाफ थाने में तहरीर दी जाएगी। क्योंकि दोनों अधिकारी महिलाओं से बदसलूकी कर रहे हैं। हरीश पनेरु ने कहा कि सांसद अजय भट्ट खुद इस हाईटेंशन लाइन का विरोध जाता चुके हैं, लिखित लिखित पत्र दिया है।इसके बाद भी ऊर्जा निगम मोहल्ले में हाईटेंशन लाइन को डाल रहा है। इससे सांसद की कार्य प्रणाली पर सवाल उठते हैं। पेरू ने कहा कि अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह तक काम बंद कर कमेटी गठित कर उचित जगह से लाइन डालने का निर्णय लिया है।धरना प्रदर्शन करने वालों में अंजलि भाकुनी, प्रेमा बिष्ट, मदन मोहन बिष्ट, ममता बोरा, भगवती देवी, पिंकी भंडारी, चंपा रावत, कंचन जोशी, पार्वती बिष्ट, कल्पना बिष्ट, प्रीति शर्मा, यशपाल सिंह रावत, गीता मोहनी, राधा बेलवाल, मोहिनी बिष्ट‌‌ आदि शमी थी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर