ऊधम सिंह नगर

जानिए,ऊधम सिंह नगर में बनेंगे आरओबी

रुद्रपुर:जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने रेलवे बोर्ड से जुड़े मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशीपुर-रामनगर आरओबी के पास जो भी कार्य कराना है, उसे शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
काशीपुर-रामनगर आरओबी निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई।साथ ही एनएच के अधिकारियों को कार्यों में जल्द पूर्ण कराने को हिदायत दी। उप जिलाधिकारी काशीपुर को आरओबी निर्माण कार्यों की निगरानी करते हुए प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए। उ

डीएम।ने गुरुवार को कैंप कार्यालय बैठक में सर्विस रोड के कार्य को भी दो दिन में पूर्ण कराने को।कहा। काशीपुर में प्रिया मॉल के पास रेलवे क्रासिंग पर अंदर पास बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी काशीपुर को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा।जिलाधिकारी भदौरिया ने बाजपुर में रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण किए जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग केवधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर देने, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को भूरारानी रूद्रपुर में निर्माणाधीन अन्डरपास के कार्यों को जल्द पूर्ण कराने को कहा। उन्होने छत्तरपुर-मटकोटा मोटर मार्ग में आरओबी निर्माण के लिए एनएच, लोनिवि व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खटीमा से मझोला के मध्य रेलवे फाटक को खोलने के लिए उप जिलाधिकारी खटीमा व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर वहां निवास कर रहे लोगों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डीएम ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को चकरपुर खटीमा में अन्डरपास में पानी लीकेज को 15 अक्टूबर तक ठीक कराने के निर्देश दिए। किच्छा में गल्ला मंडी के पास व पुलभट्टा में अन्डरपास निर्माण के लिए उप जिलाधिकारी किच्छा व रेलवे अधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, अभय प्रताप सिंह, तुषार सैनी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे काशीपुर यशवंत मीना, अखिलेश कुमार उपस्थित थे व डीआरएम इज्जतनगर भारत भूषण, उप जिलाधिकारी बाजपुर, पीडी एनएचएआई आदि वर्चुअल के माध्यम से जुडे़ थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार