अपराध ऊधम सिंह नगर

जमीन बेचने के नाम पर हड़पे नौ लाख

काशीपुर। जमीन बेचने के नाम नौ लाख से अधिक रुपये ठग लिए।पशुपति विहार, जसपुर खुर्द निवासी संदीप कुमार पुत्र जगतराम ने आइटीआइ थाने में दी तहरीर में कहा था कि महुआखेड़ागंज के मोहल्ला गंज निवासी प्रीतम उर्फ पप्पू पुत्र रामवरन सिंह तथा राकेश कुमार ने उसे कनकपुर में छीना पैलेस के सामने एक जमीन दिखाई।कहा कि यह जमीन उसकी बहन हिना अरोरा पत्नी स्व. अनिल अरोरा निवासी बांसफोड़ान, काशीपुर की है। उसकी बहन हिना की तबीयत खराब है और उसकी पुत्री कविता का फार्मेसी में कनाडा में नम्बर आ गया है। इसलिए बहन जमीन बेच रही है।बहन ने उसके साथ जमीन का एग्रीमेन्ट किया है।वह दिल्ली से आकर रजिस्ट्री कर देगी। प्रीतम ने मोबाइल से उसकी किसी महिला से बात कराई, जिसने अपना नाम हिना बताया। साथ ही कहा कि वह दिल्ली में है, 15-20 दिन में काशीपुर आकर रजिस्ट्री कर देगी। संदीप ने कहा कि प्रीतम व राकेश कुमार निवासी गोलू गार्डन काशीपुर ने वादा किया कि यदि जमीन की रजिस्ट्री वह नहीं करेगी तो वह उसे दोगुनी रकम वापस कर देंगे।बैंक का लोन करवा कर पोल्ट्री फार्म भी खुलवाने का भरोसा दिया। इनकी बातों में आकर 14 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। इसके बाद एक जनवरी 2024 को वह 40 हजार रुपये बयाना के तौर पर प्रीतम को तथा 11 जनवरी को एक लाख रुपये राकेश कुमार को उसके घर पर दिए। 8 लाख रुपये उसके पिता जगतराम ने अपने बैंक खाते से कविता के खाते में ट्रांसफर किए। इन लोगों ने उससे 9 लाख 40 हजार रुपये जमीन के लिए और शेष रकम के लिए लोन कराने की बात कही। इन लोगों ने आठ अगस्त को नोटरी राजीनामा बनवाया। जिसमें 4,70,000 -4,70,000 रुपये के दो चेक दिए और कहा कि एक दो दिन में हम कविता से चेक दिलवा देगें। संदीप ने बताया कि बाद में पता चला कि आरोपित गैंग बनाकर ठगी करते हैं। कविता हिना की पुत्री ही नहीं है, बल्कि प्रीतम के पुत्र की पत्नी है। इन लोगों ने जालसाजी कर उसकी 9 लाख 40 हजार रुपये की रकम हड़प ली है।पुलिस ने पुलिस ने प्रीतम व कविता के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार