छात्रों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
चंपावत।नशामुक्त देवभूमि’ अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, लोहाघाट में कार्यक्रम में छात्रों ने सामूहिक रूप से शपथ लेकर यह संकल्प लिया कि वे स्वयं किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों — तंबाकू, शराब या अन्य मादक द्रव्यों — का सेवन नहीं करेंगे।
साथ ही समाज को भी नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखते हुए एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त समाज की ओर अग्रसर करना था। प्रधानाचार्य महोदय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी यदि नशे से दूर रहेगी, तो राष्ट्र का भविष्य स्वतः उज्ज्वल होगा।छात्रों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने आस-पड़ोस, मित्रों और परिवार के सदस्यों को भी नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे समाज में जन जागरूकता की एक सशक्त श्रृंखला बन सके।





