उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर शिक्षा

छात्राओं ने पंत विवि का किया शैक्षिक भ्रमण

रुद्रपुर।विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित के क्षेत्र में छात्राओं की रुचि और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर, जीजीआइसी किच्छा, जीजीआइसी फाजलपुर महरौला, जीजीआइसी पंतनगर की चयनित छात्राओं ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं, कृषि संग्रहालय तथा तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन किया। विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को आधुनिक कृषि तकनीकों, वैज्ञानिक अनुसंधान, नवाचारों और करियर अवसरों की जानकारी दी गई। संवाद सत्र में छात्राओं ने वैज्ञानिकों से प्रश्न पूछे और अनुसंधान की प्रक्रिया को नजदीक से समझा।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना तथा उन्हें उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए प्रेरित करना रहा। शिक्षकों ने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की दिशा प्रदान करते हैं। छात्राओं ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह यात्रा ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। जिससे उन्हें भविष्य में विज्ञान से जुड़े करियर विकल्पों को चुनने की प्रेरणा मिली।उल्लेखनीय है कि छात्राओं की विज्ञान में रुचि और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान ज्योति कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान और प्रद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है । पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर उधमसिंह नगर इस कार्यक्रम का संयोजक है।भ्रमण के दौरान कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार,संतोष ध्यानी, सौरभ तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99