उत्तराखंड

चम्पावत में विकास के लिए 69 करोड़ मंजूर

चम्पावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चम्पावत में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण एवं जल संरक्षण को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।धामी ने शारदा घाट परियोजना के अंतर्गत सिटी ड्रेनेज प्लान (फेज–1) के निर्माण के लिए 65.65 करोड़ की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन से शहरी जल निकासी व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा। जिससे जलभराव की समस्या का प्रभावी समाधान, स्वच्छता स्तर में वृद्धि तथा पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी।मुख्यमंत्री ने चम्पावत में सहायक नदी/धारा उपचार (कालसन भोलेश्वर) के अंतर्गत समग्र जल संरक्षण, जल संवर्द्धन एवं मृदा संरक्षण/पुनरोद्धार कार्यों हेतु 3.39 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की है। यह स्वीकृति जलागम प्रबंधन के अंतर्गत दी गई है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पुनर्जीवन को बढ़ावा मिलेगा।
इन महत्वपूर्ण स्वीकृतियों से जनपद में शहरी आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, जल संसाधनों का संरक्षण तथा समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। यह निर्णय चम्पावत के संतुलित, सतत एवं समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी कदम सिद्ध होगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर