चंपावत में होटलों में क्यों मारी गई छापेमारी
चंपावत:जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर होटल एवं रेस्टोरेंट्स में सुरक्षा मानकों के अनुपालन तथा घरेलू गैस सिलिंडरों के अवैध उपयोग पर रोक लगाने के लिए लोहाघाट बाजार क्षेत्र में शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। गैस सर्विस टीम एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न होटलों, भोजनालयों और रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण किया तो कई स्थानों पर घरेलू एलपीजी सिलिंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते पाया गया।इस पर तहसील प्रशासन ने भविष्य में यदि किसी भी प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग पाया गया तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।सभी होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों से अपील की गई कि वे केवल वाणिज्यिक गैस सिलिंडरों का ही उपयोग करें और निर्धारित सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करें।





