चंपावत में शुरू अग्निवीर अभ्यर्थियों का निःशुल्क प्रशिक्षण
चंपावत।जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि “FIT Uttarakhand App” के अंतर्गत जनपद चम्पावत में महिला एवं पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम, टनकपुर (चम्पावत) में विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को प्रातः एवं सायंकालीन सत्रों में भर्ती से संबंधित शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।बिष्ट ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने मोबाइल में “FIT Uttarakhand App” डाउनलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने फिटनेस स्तर को सुदृढ़ करें और राष्ट्रसेवा के लिए तैयार हों।




