उत्तराखंड स्वास्थ्य

चंपावत में रैली क्यों निकाली

चंपावत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश पर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय पोलियो दिवस पर चंपावत में जागरूकता रैली निकाली गई।भवदीप सिंह रावते, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), चम्पावत ने पीएलवी. (पैरा लीगल वॉलंटियर) के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, चम्पावत से रैली निकाली गई। रैली बाजार क्षेत्र से होते हुए राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में समाप्त हुई रैली के जरिए लोगों को पोलियो उन्मूलन के लिए जागरूक किया गया।रावते ने कहा कि भारत ने पिछले दशकों में पोलियो उन्मूलन के लिए व्यापक प्रयास किए है। जिसके तहत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) और उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी) आयोजित किए जाते हैं।कहा कि पोलियो एक गंभीर वायरल संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। हालांकि पोलियो का कोई इलाज नहीं है, यह टीकाकरण के माध्यम से पूरी तरह से रोका जा सकता है। इसलिए पांच वर्ष या इससे नीचे के बच्चों को समय-समय पर पोलियो का टीका लगाना अत्यंत अनिवार्य है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही