चंपावत में मानव तस्करी रोकने को किया जागरुक
चंपावत।उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को चम्पावत बाजार क्षेत्र में ‘ऑपरेशन स्माइल / एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कैम्पेन’ किया गया। जनपद स्तरीय टीम ने बाजार क्षेत्र में आमजन को बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव तस्करी और बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों और प्रावधानों के बारे में गहनता से जागरूक किया। टीम ने विशेष रूप से दुकानदारों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों को नाबालिग बच्चों की तस्करी और उनके शोषण से बचाव के तरीकों, तथा बच्चों को सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की महत्ता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। यह अभियान बाल अधिकारों की रक्षा, मानव तस्करी की रोकथाम और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर मुकुल ढेक (सदस्य, सीबीसी), मीनू पंत त्रिपाठी (संरक्षण अधिकारी, (डीसीपीयू ), कंचन पंत (केस वर्कर, चाइल्ड हेल्पलाइन), कल्पना अधिकारी (एसएए)दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं यशपाल सिंह (श्रम प्रवर्तन विभाग) आदि मौजूद थे।





