उत्तराखंड

चंपावत में मंदिरों के सुंदरीकरण को करीब पौने पांच करोड़ मंजूर

चम्पावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों एवं उनके द्वारा चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणा—“मल्लाडेश्वर, कान्तेश्वर, मानेश्वर, भागेश्वर, ताड़केश्वर, डिप्टेश्वर तथा झालीमाली मंदिर का सुंदरीकरण किया जाएगा” के क्रियान्वयन के लिए शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बताया कि इस घोषणा के क्रियान्वयन के लिए कार्यदायी संस्था, कुमाऊं मण्डल विकास निगम को कुल 470.60 लाख (चार करोड़ सत्तर लाख साठ हजार रुपये) रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 217.03 लाख (दो करोड़ सत्रह लाख तीन हज़ार मात्र) की धनराशि व्यय किए जाने के लिए शासन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।स्वीकृत धनराशि के अंतर्गत विभिन्न मंदिरों के सुंदरीकरण के लिए ह मल्लाडेश्वर मंदिर के लिए 25 लाख, भागेश्वर मंदिर के लिए 35 लाख, झालीमाली मंदिर के लिए 47.03 लाख, ताड़केश्वर मंदिर के लिए 36 लाख, मानेश्वर मंदिर में पर्यटन अवस्थापना विकास हेतु 35 लाख तथा डिप्टेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 39 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।डीएम मनीष ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन व सतत प्रयासों से जनपद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले इन मंदिरों का सुंदरीकरण कार्य जल्द और गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न किया जाएगा। जिससे चम्पावत की आध्यात्मिक एवं पर्यटन पहचान और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर