उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर शिक्षा स्वास्थ्य

चंपावत में खुलेंगे 24 नए आंगनबाड़ी केंद्र

चंपावत। जिले में कुल 24 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को स्वीकृति दी गई है। यह कदम राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रतीक है, जिसके अंतर्गत पर्वतीय, सीमांत एवं दुर्गम क्षेत्रों तक पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा संबंधी सेवाओं की मजबूत पहुंच सुनिश्चित की जानी है।जिलाधिकारी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में जनपद स्तर पर आंगनबाड़ी सेवाओं का विस्तार योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। आधुनिक, सुसज्जित और संरचनात्मक रूप से मजबूत आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण स्तर की सर्वाधिक महत्वपूर्ण संस्थाएँ हैं,जहां मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण संवर्धन, और बाल विकास कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सबसे प्रभावी रूप से किया जाता है। नया विस्तार ग्रामीण परिवारों को बुनियादी सेवाओं के और करीब लाएगा।खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने बताया कि नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं संचालन से न केवल महिलाओं और बच्चों को मूलभूत सेवाएँ मिलेंगी, बल्कि ग्रामीण समाज में पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी बढ़ेगी।धौनरोत, बैला मिनी, खुनाडी, उदाली, बयाला, कठोती, बमन सूखीढांग, पुनेठी, खेतखेड़ा, पल्सों, चूका, नगरगांव, पतलीखेत, कठाड, चौडासेठी, खटोली तल्ली स्वाला, ग्वानी, बिरगोला, चौड़ाकोट धूरा, सायली, तिलौन, कैन्यूडा पानी, लमकनिया एवं आमबाग में नए केंद्र खुलेंगे।इन क्षेत्रों की महिलाओं और बच्चों को बेहतर पोषण, आहार, स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और प्री-स्कूल शिक्षा जैसी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें।बीडीओ ने कहा कि यह पहल न केवल वर्तमान पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य एवं विकास को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99