उत्तराखंड

चंपावत डीएम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

चम्पावत।पुलिस स्मृति दिवस पर मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा एवं जनता की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों का साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों के त्याग को सदैव स्मरण किया जाएगा और उनके परिवारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए प्रशासन सदैव संवेदनशील रहेगा।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने देश की आंतरिक सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि देश और समाज की सेवा में समर्पण और बलिदान का मार्ग है। हमारे शहीद पुलिसकर्मी साहस, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग के शाश्वत प्रतीक हैं। उनका बलिदान पुलिस बल के हर सदस्य के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा, पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर