चंपावत डीएम ने तहसील पाटी के निरीक्षण में क्या हिदायत दी
चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को तहसील पाटी की व्यवस्था का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय में रखे सभी अभिलेखों, उपस्थिति रजिस्टर एवं अवकाश रजिस्टर की गहनता से जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रिकॉर्ड्स का रखरखाव पूर्ण सावधानी, पारदर्शिता और नियमित अद्यतनता के साथ किया जाएं। सभी अभिलेख त्रुटिहीन एवं सुव्यवस्थित रूप से सुरक्षित रखे जाएं,ल। जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता बनी रहे।जिलाधिकारी कुमार ने तहसील स्थित आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर कहा कि आपात स्थितियों की संवेदनशीलता को देखते हुए तहसील भवन में अवकाश दिवसों में भी संबंधित कार्मिक की उपस्थिति हर समय सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पाटी तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में गति लाएं तथा शासन की सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर लागू करें।जिससे अधिकतम जन लाभ सुनिश्चित हो सके।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, खंड विकास अधिकारी श्री अवनीश सिंह आदि मौजूद थे।




