अध्यात्म उत्तराखंड

चंपावत डीएम के आत्मीय संवाद से लोग हुए भावुक

चंपावत।दीपों और खुशियों के पर्व दीपावली पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने गांव मौड़ा पहुंचकर दीपावली महोत्सव में हिस्सा लिया।साथ ही नागरिकों के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं। डीएम को अपने बीच देख लोग बेहद खुश दिखे।साथ ही लोगों में उत्साह में और उमंग भर गया।डीएम मनीष ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों और मांगों पर शीघ्र एवं प्रभावी करवाई करने के सख्त निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “त्योहार केवल आनंद का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और विकास की भावना को प्रबल करने का अवसर हैं।उन्होंने माताओं, बहनों एवं ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। महिलाओं ने जलापूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं, सड़कों की मरम्मत जैसी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।इस दौरान कार्मिक, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता, महिलाएं व अन्य उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा