उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर स्वास्थ्य

चंपावत डीएम की सख्ती से जल्द हुआ पेयजल की समस्या का समाधान

चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान पेयजल आपूर्ति से संबंधित प्राप्त दो शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस पर जल संस्थान ने दोनों मामलों में तुरंत जांच कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया। इंद्रपुरी ईजड़ा निवासी सुमित सिंह माहरा ने शिकायत में बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से जल आपूर्ति अत्यंत अनियमित है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों, छात्रों, बुजुर्गों, महिलाओं तथा कामकाजी लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इसी प्रकार अमन कुमार, निवासी पाटी पूनाकोट ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बेहद कम और अनियमित है। पेयजल की कमी के कारण पीने, भोजन बनाने, सफाई तथा दैनिक कार्यों में लोगों को गंभीर परेशानियों से जूझना पड़ रहा था।जिलाधिकारी के निर्देश पर जल संस्थान की तकनीकी टीम ने दोनों क्षेत्रों में तत्काल पहुंचकर पाइपलाइन की व्यापक जांच की, क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कर अवरोधों को दूर किया तथा जलापूर्ति को पूर्णतः सामान्य कर दिया।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रभावित क्षेत्रों में नियमित निगरानी कर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार