गूलरभोज में विद्यार्थियों को दी आपदा से बचाव की जानकारी
रुद्रपुर।-एएनके इंटर कालेज गूलरभोज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर स्कूली बच्चों को जागरूकता अभियान चलाया गया। डिफेंस चीफ काउंसिल मोहम्मद मिराज, पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा एवं प्राविधिक कार्यकर्ता राजकुमारी मीना कुंवर सिंह एसडीआरएफ टीम ने विद्यार्थियों को आपदा बचाओ की जानकारी दी गई।सचिव ने विद्यार्थियों के अंतरराष्ट्रीय आपदा दिवस पर आपदा बचाव, नशे के दुष्परिणामों एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निकलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओ की जानकारी व नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी भी दी गई। एसडीआरएफ टीम के सदस्य हेड कॉस्टेबल सुरेश बहुगुणा, कॉस्टेबल प्रकाश मेहता, कॉस्टेबल रोहित परिहार, पैरामोडिक्स नीरज पंत, होमगार्ड अरूण कुमार, भूपेन्द्र कन्याल अरविन्द भण्डारी द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।




