गुलदार के हमले में भुवन की मौत
चंपावत।लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक के पास गुलदार के हमले में मंगोली निवासी भुवन राम (45 वर्ष), पुत्र देवराम की मौत की घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई।उप प्रभागीय वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर पिंजरा लगाने और ट्रैप कैमरा स्थापित करने की कार्रवाई की जारी है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए लगातार विभागीय टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। वन विभाग की पांच टीमें गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए निरंतर गश्त कर रही हैं। आवश्यकता अनुसार टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जैसे ही गुलदार का लोकेशन ट्रैक होगा, तत्काल अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।




