अध्यात्म ऊधम सिंह नगर

गुरु की महिमा का बखान किया

रुद्रपुर। सिखों के दसवें गुरु, दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बिन्दुखेड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब में भव्य धार्मिक कार्यक्रम हुआ।इसमें क्षेत्र की संगत ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और गुरु की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन त्याग, साहस और मानवता की सेवा का अद्भुत उदाहरण है। गुरु साहिब ने समाज को अन्याय के विरुद्ध खड़े होने, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। ऐसे धार्मिक आयोजन नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने का कार्य करते हैं। धार्मिक दीवान में बाहर से आए रागी जत्थों ने गुरु वाणी का कीर्तन कर गुरु गोविंद सिंह जी की महिमा का बखान किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और संगत निहाल हो उठी। कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान काबल सिंह, गुरुद्वारा प्रधान सरदार कवलजीत सिंह, जोगेन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, बीडीसी सदस्य अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह, परमजीत सिंह, मलकीत सिंह, ज्ञानी हरनाम सिंह, जगीर सिंह, गुरबाज सिंह, गुरचरन सिंह, जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार