क्रिकेट में नॉक आउट में पहुंची बालाजी टीम
रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर की ओर से जिले में चल रही अंडर _14 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर में बालाजी क्रिकेट क्लब और कर्मा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। बालाजी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 125 रन ही बना सकी और सभी खिलाड़ी आल आउट हो गए। जवाब में उतरी कर्मा क्रिकेट अकादमी की टीम 63 रनों पर ही आल आउट हो गई। इससे बालाजी टीम नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरे मैच में नोजगे की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 205 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीसी क्रिकेट अकादमी की टीम ने सात विकेट पर 206 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अंपायर की भूमिका में दीपक आर्य ,हिमांशु, राजेंद्र कुमार ,जेपी सिंह थे। इस मौके पर आफताब आलम, गौरव तिवारी, रितिक सिंह ,अमन कुमार और तमाम खेल प्रेमी उपस्थित थे।




