क्यों तैयार होगा गर्भवती महिलाओं का डाटा
रुद्रपुर।जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जनपद में मातृ शिशु मृत्यु दर को न्यून करने के लिए शत प्रतिशत गर्भवतियों को चिन्हित करते हुए डाटा तैयार कर उनकी नियमित समय से जांच कराएं।साथ ही टीकाकरण कर व दवाई उपलब्ध कराया जाए। इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएं। डीएम भदौरिया ने आज कलक्ट्रेट सभागार में एनएचएम के अंतर्गत मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की। भदौरिया ने जनपद के चिकित्सालय में तैनात गायनेकोलॉजिस्ट, फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराकर ही चिकित्सालय छोड़ेंगे। संचालित अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, क्लिनिकों व चिकित्सालयों का निरीक्षण व स्थलीय ऑडिट करने के भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके सिन्हा आदि मौजूद थे।




