क्या हस्तरेखा देख कांग्रेस बांटेगी टिकट?रावत ने ठुकराल की देखी हस्तरेखा
रुद्रपुर। रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हस्तरेखा देखी तो राजनीतिक गलियारों में सियासत गरमा गई है।कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्ता में आने के लिए क्या कांग्रेस विधानसभा में टिकट हस्तरेखा देखकर वितरित करेंगी? । वर्ष, 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए ठुकराल भी अपने राजनीतिक भविष्य तलाशने में लगे हैं। ठुकराल की हस्तरेखा देखते रावत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले का यह वीडियो है। चर्चा है कि जिस उम्मीद को लेकर नगर निगम चुनाव में मेयर पद से पर्चा वापस ले लिया था,यह उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है।इसलिए राजनीतिक करियर को पुनः बनाने के लिए शतरंज की चाल शुरू कर दी है।हालांकि चुनाव के दौरान ही पता चल पाएगा कि ठुकराल शतरंज की चाल में कितना कामयाब हो पाते हैं?




