ऊधम सिंह नगर

कैबिनेट मंत्री के पति के बिगड़े बोल,बिहार और पूर्वांचल समाज में आक्रोश

रुद्रपुर।उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के पति के बिहार की युवतियों पर दिए गए बयान पर बिहार और पूर्वांचल समाज में आक्रोश फैल गया है।उन्होंने काशीपुर में चैती चौराहे पर मंत्री के पति के पुतले को पहले जूतों से मारा,फिर आग के हवाले किया। साथ ही सरकार से मंत्री और उसके पति को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की। बिहार और पूर्वांचल समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री के पति का पुतला फूंकते हुए कहा कि मंत्री के पति ने कुछ दिन पहले कहा था कि बिहार में युवतियां 20 से 25 हजार रुपये में मिलती हैं।उत्तराखंड में यदि किसी लड़के की शादी नहीं होती है तो बिहार से लड़की खरीद कर शादी करा दी जाएगी। यह बयान इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो इससे बिहार और पूर्वांचल समाज के लोगों में गुस्सा है।उन्होंने कहा कि इस बयान से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मंत्री के बयान को निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह बिहार की स्मिता की लड़ाई है।मंत्री के बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने मंत्री के पति से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार