कुपोषण दूर करने को तैयार हुए दो सौ मास्टर ट्रेनर
रुद्रपुर: देश या प्रदेश से एनीमिया,कुपोषण को दूर करने के लिए करीब दो सौ मास्टर ट्रेनर रुद्रपुर में तैयार हुए।जो आंगनबाड़ी केंद्रों में और जागरकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करेंगे।
ईट राइट इंडिया अभियान के तहत रामपुर_नैनीताल हाईवे स्थित एक होटल में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं सहित दो सौ स्वास्थ्य कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।इन ट्रेनरों को फूड फोटिफिकेशन, फूड सेफ्टी आदि की जानकारी दी गई।एफडीए उत्तराखंड गणेश चन्द्र कंडवाल ने कहा कि समाज में हेल्थ चुनौतियां हैं, एनीमिया की कमी, पोषक तत्व की कमी से तमाम बीमारियां होती हैं। इन्हें दूर करने के लिए लोगों को पौष्टिक खाद्य पदार्थ, हाइजीन, फूड फोटिफिकेशन की जरूरत है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मास्टर ट्रेनर तैयार किया जा रहा है,वे लोग अपने अपने क्षेत्र में लोगों सेहत के प्रति जागरूक करेंगे। संतुलित आहार और सही जीवनशैली अपनाएं।




