उत्तराखंड स्वास्थ्य

किस कालेज की ऑडिट रिपोर्ट में अनियमितता का खुलासा

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओटी इमरजेंसी ब्लॉक में निर्माण और उपकरणों की खरीद के मामले में महालेखाकार (ऑडिट) की रिपोर्ट में अनियमितताएं मिली हैं। डीपीआर में तय दरों से 3.45 करोड़ रुपये कम मूल्य के कैमरे, मशीनें और उपकरण लगाए गए हैं। रिपोर्ट में पाया गया कि सीएसएसडी के लिए दो मशीनें 50 लाख रुपये प्रति की दर से खरीदी जानी थीं, लेकिन निर्माण एजेंसी ने 13.90 लाख रुपये का आपूर्ति आदेश जारी किया।अस्पताल परिसर में 61 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे 54,553 रुपये प्रति दर से लगाने के लिए 33.27 लाख रुपये का प्रावधान था। मगर चार हजार रुपये प्रति कीमत वाले कैमरे लगाए गए हैं।सीएसएसडी में नॉन शेड्यूल्ड आइटम 80 लाख रुपये के लगाने की बजाय 14.5 लाख रुपये के ही उपकरण खरीदे गए। अन्य उपकरणों में भी 163.37 लाख रुपये की कटौती की गई।ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने 29 सितंबर को एमएस के नेतृत्व में जांच समिति बना दी। साथ ही एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी थी। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने तीन अक्तूबर को प्राचार्य को चिट्ठी लिखकर जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की सिफारिश की। यहां बता दें कि मामले की शिकायत लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने सीएम हेल्पलाइन पर की थी। इसके आधार पर ऑडिट टीम ने अगस्त में जांच की थी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही