किस आरोपित के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा
रुद्रपुर।सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नामांकन के दौरान रामपुर नैनीताल हाईवे पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हुई थी।इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि फरार आरोपित जसवीर सिंह उर्फ जस्सी कचूरा के अर्जुनपुर स्थित घर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने नोटिस चस्पा में लिखा है कि जसवीर सिंह उर्फ जस्सी कचूरा जल्द आत्मसमर्पण कर दे,नहीं तो कुर्की के कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर कुर्की के नोटिस को चस्पा करने की कार्रवाई की है।




