किसान मेले में सुशीमा लैबोरेट्रीज स्टाल पर उमड़ रहे ग्राहक
पंतनगर: गोविंद बल्लभ बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 118 में कृषि कुंभ एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में पशुओं की दवाएं बनाने वाली कंपनी सुशीमा फार्मास्युटिकल्स के स्टाल पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।अपना स्टाल लगाया है। पंतनगर सिडकुल में सुशीमा लैबोरेट्रीज के नाम से 2007 से फर्म स्थापित है ।सुशीमा को पिछले वर्षों में पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा कई बार कृषि प्रदर्शनी में पुरस्कृत भी किया जा चुका है। यही नहीं , उत्तराखंड सरकार द्वारा भी सुशीमा को पहले जिला पुरस्कार और फिर राज्य पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।स्टाल पर पशुपालकों ने जरूरत के उत्पाद खरीदे और विज्ञानियों ने उत्पादों की गुणवत्ता को सराहा।





