काशीपुर के इंजीनियर के खाते से चार लाख गायब
काशीपुर। ऊर्जा निगम के अपर अभियंता के खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से चार लाख रुपये निकाल लिए।
ग्राम कचनाल गुसाईं स्थित 132 केवी सब स्टेशन में तैनात अपर अभियंता जाकिर हुसैन पुत्र नसीम अस्तर ने आइटीआइ थाने में दी तहरीर में कहा था कि सात अक्टूबर की शाम करीब सात बजे उनका मोबाइल किसी ने जेब से चुरा लिया। उन्हें लगा कि मोबाइल कहीं गिर गया। सिम बंद कराकर नया सिम लेकर दूसरे मोबाइल में डालकर चालू किया तो पता चला कि उनके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने नौ से 13 अक्टूबर के बीच विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से खाते से चार लाख रुपये निकाल लिए। इसका मैसेज मोबाइल में आया। बताया कि उन्हें शक है कि उनके किसी परिचित व्यक्ति द्वारा ही उनका मोबाइल चोरी कर उनके खाते से चार लाख रुपये निकाल लिए है। पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच शुरु कर दी है।




