अध्यात्म उत्तराखंड

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के क्या है प्लान

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को मां मनसा देवी मन्दिर क्षेत्र में चल रहे सुंदरीकरण, सुरक्षा कार्यों तथा मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव के निमार्ण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में बन रही स्थायी चौकी को कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व संचालित करना सुनिश्चित करने को कहा। कार्तिक पूर्णिमा पर आने वाले संभावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर भीड़ प्रबन्धन योजना बनाकर कार्य करने, भीड़ अधिक बढ़ने पर केवल मुख्य मन्दिर ही खुला रखने, श्रद्धालुओं का आवागम सुचारू रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस एवं सुरक्षा टीम को ब्रीफ करने के सब इंस्पेक्टर हाकम सिंह तोमर को निर्देश दिए। उन्होंने राम प्रसाद गली, रोपवे प्रवेश द्वार सहित सभी भीड़ संभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से दो से छह नवम्बर तक विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को रोकने के निर्देश दिए। मन्दिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर रोपवे का संचालन रोकने के निर्देश दिए। डीएम दीक्षित ने कटाव रोकने के निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता करने, निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए दो से छह नवम्बर तक निर्माण कार्य बन्द रखने तथा निर्माण सामग्री को भी रास्ते से हटाने एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत बनाए गए चिकित्सा कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष में लगाए गए ऑक्सीजन सिलिंडर तथा बेड पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीएमओ के मार्गदर्शन में चिकित्सा कक्ष के अन्दर सभी आवश्यक दवाएं एवं उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। इस दौरान राजगिरी महाराज, रोपवे जीएम मनोज डोभाल, उप निरीक्षक हाकम सिंह, भरत सिंह, सहायक अभियन्ता सिंचाई हाकम कुमार, अपर सहायक अभियन्ता आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा