कल्याणी नदी में झाग पर प्रशासन अलर्ट
रुद्रपुर।पूर्वाचल समाज की आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां हो गई। कल्याणी नदी के किनारे पूजा छठ स्थलों की सफाई भी।मगर,सिडकुल पंतनगर से आने वाली कल्याणी नदी में झाग से भरा दूषित पानी आया तो छठ घाट समिति आक्रोशित हो गई। 25 अक्टूबर से पूर्वांचल समाज पर्व की लेकर तैयारियां कर रहा है। 27 अक्टूबर से डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।छठ मईया की पूजा होगी।इसके बावजूद प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं दिखा, न ही दूषित पानी छोड़ने वाली कंपनियों ने सोचा।इंटरनेट मीडिया पर जब अटरिया मंदिर के पास से कल्याणी नदी में झाग से ढका पानी प्रसारित हुआ तो प्रशासन सक्रिय हो गया। कुछ समय बाद नदी के पानी से झाग गायब हो गया।





