कर्मा और एमिनिटी ने जीते अपने मैच
रुद्रपुर।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में एक निजी स्कूल में चल रही अंडर 14 जिला क्रिकेट लाइव प्रतियोगिता डीपीएस क्रिकेट अकादमी में कर्मा क्रिकेट अकादमी और नोजगे क्रिकेट अकादमी खटीमा के मध्य खेला गया।कर्मा अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन बनाए।नोजगे खटीमा की पूरी टीम 23 ओवर में 118 रनों पर ऑल आउट हो गई। अंपायर दीपक आर्य और कमल जीत थे।मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कर्मा अकादमी के ललित को दिया गया।दूसरे मैच में रुद्रा लायंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 39.3 ओवर में 147 रनों पर ऑल आउट हो गईl एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट पर 148 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया ।




