ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखी रचनात्मकता
पंतनगर। पंत विवि के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में आज उत्तराखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई।यह आयोजन अधिष्ठाता डॉ. एससी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं वेटरनरी सोसाइटी के तत्वावधान में ऑल इंडिया नेटवर्क प्रोजेक्ट ऑन वन हेल्थ (एससीएसपी) के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, डिजिटल अभिव्यक्ति एवं राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। साथ ही, विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को मंच प्रदान करना एवं ऑनलाइन माध्यम से प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना भी इसका प्रमुख उद्देश्य रहा। डिजिटल पोस्टर निर्माण, रील निर्माण, फोटोग्राफी और ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता हुई। डिजिटल पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कुल 28 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, रील निर्माण में 25 प्रविष्टियां, फोटोग्राफी में 32 प्रविष्टियां तथा ऑनलाइन क्विज़ में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया।डिजिटल पोस्टर निर्माण में प्रथम रितिका सिंह, द्वितीय अदिति रावत, तृतीय पूजा गहतोड़ी, रील निर्माण में प्रथम दीपांशु, द्वितीय चित्रा बजेठा एवं देवाशीष नाथ महंत, तृतीय दिव्यानी,ऑनलाइन क्विज़ में प्रथम अक्षिता रौथान, द्वितीय चित्रा बजेठा एवं नीलकमल भंडारी, तृतीय अमन राणा एवं तनिष्का राजपूत तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम ईशा फर्सवान, द्वितीय तमन्ना जोशी, तृतीय त्रिप्ती कुकरेती रहीं।स्टाफ काउंसलर डॉ. अमित प्रसाद एवं सह-स्टाफ काउंसलर डॉ. अमन कंबोज, डॉ. राजीव रंजन आदि उपस्थित थे। समापन में डॉ. एके उपाध्याय ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया। अधिष्ठाता डॉ. एस. सी. त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं।राज्य की संस्कृति, एकता एवं गौरव को सशक्त बनाते हैं।




