अपराध ऊधम सिंह नगर

एसएसपी के हाथों से खोए फोन पाकर लोग दिखे गदगद

रुद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के हाथों खोए अपने फोन पाकर लोग गदगद दिखे।ऊधम सिंह नगर पुलिस की एसओजी और सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद विभिन्न थाना क्षेत्र से खोए हुए 110 मोबाइल फोन बरामद किए।जिन्हें आज पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने उनके मूल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। जब लोगों को उनके खोए हुए फोन वापस मिले तो उनके चेहरे बेहद खुशी दिखी। कई लोगों का कहना था कि उन्हें फोन वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन।पुलिस की वजह से मिल गए। इसके लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस को धन्यवाद। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं, बल्कि आम जनमानस की सेवा करना भी है। मोबाइल आज के दौर में केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि व्यक्तिगत डेटा और यादों का हिस्सा है। हमारी टीम ने तकनीकी कौशल का उपयोग कर इन फोनों को ट्रैक किया। नए साल पर यह हमारी ओर से जनता के लिए एक छोटा सा भेंट है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन और कीमती सामान के प्रति सजग रहें। साथ ही, फोन खोने की स्थिति में तत्काल संबंधित थाने पर सूचना दें, ताकि समय रहते ट्रैकिंग की कार्रवाई की जा सके।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार