ऋषिकेश में योगाभ्यास
हरिद्वार।राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविधालय परिसर एवं ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।योगा आसान,योग डांस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,सहायक परियोजना निर्देशक नलनीत घिल्डियाल ,योगी रजनीश,नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।




