ऊधम सिंह नगर

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल के निधन पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं एकल अभियान उत्तराखण्ड के मार्गदर्शक स्नेहपाल सिंह बाबू के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया। बत्रा कालोनी रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी स्नेहपाल का तीन नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन से सीएम धामी ने कहा कि
राष्ट्र, समाज और संगठन को अपूरणीय क्षति होने के साथ-साथ यह मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। व्यक्तिगत रूप से मेरा उनसे अत्यन्त आत्मीय और भावनात्मक सम्बन्ध रहा है। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और प्रेरणा मेरे सार्वजनिक जीवन की एक अमूल्य पूँजी है। वे प्रत्येक कार्यकर्ता के जीवन में मार्गदर्शक, संरक्षक और मित्र की भूमिका निभाते थे। स्वर्गीय स्नेहपाल सिंह बाबू ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा,
समाज और संगठन के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया था।उन्होंने अपने आचरण, विचार और कार्यशैली से असंख्य स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। वे सदैव संगठन के मूल सिद्धांतों, निःस्वार्थ सेवा,अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और संस्कार को जीवन में उतारने के लिए तत्पर रहते थे। उनके द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समाज के अन्तिम व्यक्ति तक संगठन के विचारों को
पहुंचाने ने में जो अथक प्रयास किए वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनका सरल, स्नेहपूर्ण और विनम्र स्वभाव सभी को अपना बना लेता था। वे संगठन के प्रत्येक
कार्यकर्ता के सुख-दुःख में सहभागी रहते थे। समाज के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट निष्ठा उनके जीवन की पहचान थी । उन्होंने सदैव यह सिखाया कि व्यक्ति नहीं विचार सर्वोपरि होते हैं और राष्ट्रहित ही
सर्वोच्च धर्म है। स्व. स्नेहपाल सिंह बाबू का जाना न केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए, बल्कि समस्त समाज के लिए भी बड़ी क्षति है। उनका जीवन-संदेश, कर्मपथ और उनकी निष्ठा हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उनके व्यक्तित्व से समाजसेवा काजो दीप प्रज्वलित हुआ है, वह आने वाले समय में और भी उज्ज्वल रूप में प्रज्वलित होता रहेगा।मैं, स्व. स्नेहपाल सिंह बाबू जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करते हुए उनके अनुयायियों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्या, उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित तमाम लोगों ने स्नेहपाल के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार