अब जिले की 93 ग्राम पंचायतें आएंगी अस्तित्व में
रुद्रपुर।अब 93 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक गठन होगा।जिससे इन गांवों में विकास कार्यों की गति तेज होगी। 98 ग्राम पंचायतों में 109 ग्राम पंचायत सदस्यों पर आज उपचुनाव हुआ।इन पदों 226प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन पदों पर आज 85 मतदान स्थल पर आज सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है।22 नवंबर को मत पत्रों की गिनती होगी। जिले की 373 ग्राम पंचायतों में अगस्त में चुनाव हुआ था। इसमें 93 ग्राम पंचायतें ऐसी थीं,जिसमें ग्राम पंचायतों की दो तिहाई बहुमत न होने से प्रशासनिक गठन नहीं हो पाया था।अब मतगणना के बाद इन पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की दो तिहाई बहुत होने पर प्रशासनिक इकाइयों का गठन हो जाएगा।दोपहर 12 बजे तक जसपुर में 54.42 प्रतिशत,काशीपुर में 39.31, बाजपुर में 51.93, गदरपुर में 46.89, रुद्रपुर में 41.7 8, सितारगंज में 52.98 और खटीमा में 43 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।




