अंकिता को न्याय दिलाने को निकाला कैंडल मार्च
रुद्रपुर। अंकिता भंडारी हत्याकांड में कुछ वीआइपी के नाम शामिल होने के आरोप की खबर इंटरनेट मीडिया में वायरल हुई तो यह मामला तूल पकड़ लिया है। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश में करीब रोजाना कहीं न कहीं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज देर शाम गंगापुर रोड स्थित दक्ष चौक से कैंडल मार्च निकाला गया।मार्च रोड से होते हुए न्याय के देवता भगवान गोलज्यू देवा मंदिर पहुंचा।जहां अंकिता को न्याय दिलाने की गुहार लगाईं।कैंडल मार्च में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, दिनेश बम, हरीश दनाई,धीरज पांडे आदि शामिल थे।



