उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

होटल संचालकों को क्यों भेजे जाएंगे नोटिस?

रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक ली।उन्होंने कहा कि जनपद में शतप्रतिशत सरकारी व निजी सीवर टैंक वाहनों का निकायों में पंजीकरण किया जाए। उनमें जीपीएस अवश्य लगवाएं।जिससे उनकी निगरानी की जा सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नदी नालों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए सीवर टैंक वाहन एसटीपी में ही सीवर डालें, अन्य जगह सीवर डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस स्थान पर लोगों द्वारा नियमित कूड़ा डाला जा रहा है। उन स्थानों को चिन्हित कर फोटोग्राफ भेजे व उस स्थान पर सीसी टीवी कैमरा लगवाए जिससे पता चल सकें की कौन लोग कूड़ा डाल रहे है। कूड़ा डालने वाले लोगों को चिन्हित कर चालान करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क के किनारे कही भी कूड़ा नजर न आये इस हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। सीडीओ ने खटीमा में जनसंख्या के आधार पर एफएसटीपी प्लांट लगाने के लिए अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, उप जिलाधिकारी, निकाय अधिकारी व वनाधिकारी को संयुक्त निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी को औद्योगिक संस्थानों में नियमित निरीक्षण करने,बिना ट्रीट किए यदि कोई पानी नदी, नालों में पानी डालता है तो उसके खिलाफ करने को कहा।होटल पंजीयन कराने वालों को नोटिस भेजने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को नमामि गंगे व एनजीटी के गाइड लाइनों का अनुपालन कराने को कहा।बैठक में डीएफओ यूसी तिवारी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, सिंचाई एएस नेगी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार