हरिद्वार में स्टालों पर खूब बिके स्थानीय उत्पाद
हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस पर रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम के तहत ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर एवं आडिटोरियम में आयोजित ग्राम्य विकास विभाग की ओर से स्वयं सहायता समूहों के स्टालों पर रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है। उत्पादों की बिक्री की गई। मसाले, अचार, पापड़, हस्तशिल्प, जूट बैग, मिट्टी के बर्तन, गुड और आटे से बने नैचुरल उत्पाद तथा अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं प्रमुख रूप से शामिल थीं।तीन दिन में 20,935 रुपये की बिक्री हुई, जो स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास और रुचि को दर्शाता है।




