हरिद्वार में शिविर में क्या बोले राज्यमंत्री
हरिद्वार। देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, राज्य मंत्री स्तर के नेतृत्व में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर विधानसभा झबरेड़ा के ब्लॉक रूडकी के ग्राम खड़खड़ी दयाला व ब्लॉक नारसन के भगतोवाली व शीतलपुर में लगाया गया। इसमें कुल 137 शिकायत दर्ज हुईं। शिविर में तालाब का सुंदरीकरण,सफाई,व गांव के चारो और साफ सफाई, किसान सम्मान निधि, आवास योजना, आधार कार्ड, छात्रवृत्ति, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, व शौचालय आदि समस्याएं उठीं।देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा अनीश गौड़ आदि मौजूद थे।




