अध्यात्म उत्तराखंड

हरिद्वार में कहां पर योगाभ्यास में उमड़े लोग

हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में आज नमामि गंगे घाट चंडीघाट पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड की ओर से योगभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि स्वामी अनंतानंद महाराज एवं विशिष्ट अतिथि योगी रजनीश अध्यक्ष ओम आरोग्यम योग मंदिर हरिद्वार संयुक्त रूप से किया।जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक जैन ने बताया कि योगाभ्यास में 200 लोगों ने हिस्सा लिया।डा.भास्कर,डा.विकास दुबे,डा.सुष्मिता, डा.नावेद, डा.विकास जैन, डा. प्रदीप, डा.दीक्षा, नागेश्वर उनियाल, प्रकाश उनियाल, राजेंद्र मिश्र,नवीन, दीपिका अंजना धनौला शेफाली विनय विनीत मुनीराम विक्रम ने कार्यक्रम में सहयोग किया। योग कार्यक्रम साधना सिंह निदेशक संयोग रिजूवनेशन देहरादून के द्वारा एक योग नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।योगाभ्यास अदिति, प्रतिभा, निशा भट्ट एवं निकुंज उपाध्याय द्वारा कराया गया

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा