सुखवंत की पत्नी ने कार्रवाई को लेकर सीएम व एसएसपी पर जताया भरोसा
रुद्रपुर। मृतक सुखवंत सिंह की असामयिक मृत्यु के बाद शोकाकुल परिवार ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया है। मृतक सुखवंत की पत्नी प्रदीप कौर ने एक भावुक बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस प्रशासन की निष्पक्ष जांच पर पूरा भरोसा है।
“सरकार हमारे साथ खड़ी है”प्रदीप कौर ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा दिए गए सांत्वना और आश्वासन के बाद वे पुलिस की अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री जी और SSP इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े हैं। सरकार और प्रशासन जिस तरह से हमें सहयोग दे रहे हैं, उससे मुझे न्याय की पूरी उम्मीद है।”
भावुक होते हुए प्रदीप कौर ने उन खबरों और बयानों पर भी स्पष्टीकरण दिया, जो सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों में चल रहे थे। उन्होंने कहा कि
“मैं इस समय गहरे मानसिक आघात और डिप्रेशन से गुजर रही हूँ। मुझे यह भी सुध नहीं रहती कि भारी तनाव में मेरे मुंह से क्या शब्द निकल रहे हैं। पूर्व में अगर मैंने गुस्से में कुछ कहा भी हो, तो उसे मेरी मानसिक स्थिति समझकर देखा जाए।”
उन्होंने मीडिया संस्थानों से भी विशेष अपील की है कि उनसे बार-बार घटना के बारे में सवाल न किए जाएं, क्योंकि यह उनके मानसिक स्वास्थ्य को और अधिक प्रभावित कर रहा है। प्रदीप कौर ने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग दोहराई है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन का कहना है कि वे हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं और परिवार को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।




