सुई व धागे से आत्मनिर्भर बने अमरनाथ
चम्पावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद चंपावत में भी लगातार लोगों तक पहुंच रहा है।गोरलचौड़ लाइन, चंपावत निवासी अमरनाथ आर्या ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत चार लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर अपना सिलाई सेंटर स्थापित किया है।ऋण प्राप्त होने के बाद उन्होंने सिलाई सेंटर के लिए आवश्यक मशीनें एवं उपकरण खरीदे और स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपना स्वरोजगार प्रारंभ किया।वर्तमान में अमरनाथ अपना ऋण पूर्णतः चुका चुके हैं और उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल रहा है। सिलाई सेंटर स्थापित होने से उनकी तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।अमरनाथ ने बताया कि आज वह प्रतिमाह 12-15 हजार रुपये की आमदनी अर्जित कर आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हैं।




