सात तमंचे संग युवक पकड़ा
रुद्रपुर: एसटीएफ और थाना गदरपुर पुलिस ने हथियार को पकड़ लिया। उसके पास से 12 और 315 बोर के सात तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने सोमवार रात एक युवक के हथियारों की खेप लाने की सूचना मिली।इस पर प्रभारी निरीक्षक गदरपुर जसवीर चौहान,एसटीएफ दरोगा विपिन चंद्र जोशी ने टीम के साथ नवाबगंज रोड गांव रतनपुरा मार्ग पर चेकिंग शुरू की। इस बीच बिलासपुर की ओर से एक बाइक सवार युवक को रोक लिया। आरोपित ने अपना नाम आजाद अली निवासी गांव कनकटा गदरपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर के दो और 315 बोर के पांच तमंचे बरामद हुए। आरोपित ने बताया कि वह सीमावर्ती यूपी से तमंचे खरीदकर तराई भावर में महंगे दामों पर बेचता था।पुलिस खरीदारों को चिन्हित करने में जुट गई है।आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया।न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।




