सड़क में दिखी सरिया तो डीएम की चढ़ी भृकुटि
चंपावत।मंच–तामली सड़क मार्ग पर कठनौली के पास सड़क से बाहर निकली सरिया के कारण संभावित दुर्घटनाओं की सूचना पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संज्ञान लिया। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया को समाधान करने को कहा। पलड़िया ने मौके का निरीक्षण कर बताता कि इस स्थान पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य स्वीकृत है, किंतु संबंधित पेटी ठेकेदार के अचानक कार्य छोड़ देने के कारण निर्माण कार्य अस्थायी रूप से बाधित हुआ था। अब यह कार्य मुख्य ठेकेदार के माध्यम से पुनः प्रारंभ कर युद्धस्तर पर पूरा कराया जा रहा है। बहुत शीघ्र इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर सरिया को पूर्ण रूप से कवर किया जाएगा




