ऊधम सिंह नगर कारोबार

शुक्ला ने बाजार में ग्राहकों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की

किच्छा। धनतेरस पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा मुख्य बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारियों से संपर्क कर सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बाजार में लोगों से संवाद स्थापित कर उनके व्यवसाय में समृद्धि एवं परिवारों में खुशहाली की कामना की।धनतेरस और दीपावली का पर्व खुशियों, समृद्धि और प्रकाश का प्रतीक है। यह पर्व हमें समाज में सकारात्मकता, एकता और भाईचारे का संदेश देता है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत बनाओ’ के आह्वान को दोहराते हुए ग्राहकों और नागरिकों से अपील की कि “त्योहारों की खरीदारी में अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।जिसे देश के स्थानीय कारीगरों और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल सके।इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोरया, संदीप अरोड़ा, मनमोहन सक्सेना, विजय अरोरा, नितिन फूटेला, ओम तनेजा, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, केतन कालरा, विशाल गुप्ता, नितिन वाल्मीकि, दिलीप जीना, हीरा सरकार, विकी अरोड़ा, चंदन जायसवाल, देवेंद्र शर्मा, प्रकाश पंत, श्याम सुंदर बिष्ट, मलकीत सिंह समेत समस्त पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार