विनय ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
रुद्रपुर। उपाध्यक्ष, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रुहेला ने गुरुवार देर शाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाला जी मंदिर, आदर्श कॉलोनी, रेन बसेरा, बाटा चौक एवं भगत सिंह चौक सहित कई स्थानों पर जरूरतमंद, निराश्रित एवं सड़क किनारे जीवनयापन कर रहे लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया। अलाव की व्यवस्था का भी जायजा लिया।रुहेला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दृष्टिगत सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों एवं रेन बसेरों में अलाव और अन्य आवश्यक व्यवस्था नियमित रूप से संचालित की जाएंजिससे किसी भी व्यक्ति को ठंड के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जरूरतमंदों तक समय रहते सहायता पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के हर जरूरतमंद नागरिक की चिंता कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कड़ाके की ठंड के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि न हो और इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ मैदान में उतरकर राहत कार्यों को अंजाम दे रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं कोई असहाय व्यक्ति ठंड से प्रभावित दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इस सर्द मौसम में कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे और सभी सुरक्षित रहे।इस दौरान मेयर विकास शर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल,विजय बाजपेई आदि मौजूद थे।




