विधायक रुद्रपुर की टिप्पणी से किच्छा विधायक आहत
रुद्रपुर।रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ पर बंगाली समाज को छलने का आरोप लगाया तो इससे बेहड़ नाराज दिखे।बेहड़ ने आज लोक निर्णय न्यूज से खास बातचीत में बताया कि रुद्रपुर विधायक के बयान से वह बहुत आहत हैं।इस तरह की बयानबाजी किसी के लिए नहीं करना चाहिए। बताया कि कुछ दिन पहले मीडिया को ब्रीफ़ नोट दिया था, उसमें सभी सरकारों के दौरान बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की मांग का जिक्र किया है।ऐसे में विधायक को बयान देने से पहले एक बार उनके द्वारा जारी ब्रीफ नोट को पढ़ लेना चाहिए था और सीनियर लोगों से सीख लेनी चाहिए।बेहड़ ने बताया कि कांग्रेस हमेशा बंगाली समाज के साथ खड़ी रही है।वर्ष,1991 में मतदाता सूची से बंगाली समाज के काफी लोगों के नाम हट गए थे तो इसके विरुद्ध दिनेशपुर से जाफरपुर तक पदयात्रा निकाली थी।तब लोगों के नाम मतदाता सूची से जुड़े पाए थे।बंगाली समाज को हिंदू_ मुस्लिम से जोड़ा जा रहा है। कहा कि घटिया राजनीति के बजाय विकास की राजनीति होनी चाहिए।





