विधायक ने एनएचएआइ के अफसरों संग रिंग रोड का जायजा लिया
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ ऑफिस में बैठक की।साथ ही इसके कार्य प्रगति की जानकारी ली। यह कार्य वर्ष,2023 में अनुबध हुआ तो 2024 में कार्य आरम्भ हुआ, जो अपने तय समय 2026 अप्रेल तक पूर्ण होना था। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यह एक रिकॉर्ड होगा, जो अपने तय समय से पूर्व पूरा होने वाला प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ एमेनिटी स्कूल के सामने से बन रहे रिंग रोड का जायजा लिया और निर्माण कार्य व कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रिंग रोड का कार्य अबअंतिम चरण में है ।रोड बनने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।वहीं आरओबी का कार्य पूर्ण हो गया है। अब जगह जगह आरओबी के पास मिट्टी भरान का कार्य भी तेज गति से चल रहा है।विधायक अरोरा ने कहा कि दिल्ली से पहाड़ जाने वाले लोग रुद्रपुर के बीचो बीच न जाकर सीधे बिलासपुर रोड आरएएन स्कूल के पास से बागवाला होते हुए सिडकुल पारले चौक से हल्द्वानी की ओर जाएंगे।इससे रुद्रपुर शहर में ट्रैफिक का भार कम होगा।विधायक शिव अरोरा ने कहा कि उत्तर भारत व उत्तराखंड का यह पहला प्रोजेक्ट ऐसा होगा ,जो समय से पूर्ण होने जा रहा है।इस दौरान एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अंचल जिंदल,डिप्टी मैनेजर रक्षित यादव, साइट इंजीनियर तुषार गुप्ता, विनोद सिंह आदि मौजूद थे।



